कोरोना के नाम पर हो रहे फ्रॉड से बचें
हाइलाइट्स: कोरोना लॉकडाउन में काफी बढ़ गए ऑनलाइन ठगी के मामले कोरोना के नाम पर ऐसे शिकार बना रहे हैं हैकर्स, सावधान किसी को बीमा प्रीमियम के नाम पर चपत लगाई तो किसी को रिवॉर्ड का लालच दिया गया है देश अनलॉक को चुका है, लेकिन इस बीच कोरोना के साथ-साथ ऐसे ठगों से भी बचकर रहें क्या हैं ठगी के नए तरीके कोविड से जुड़ा (डब्ल्यूएचओ, बैंक वगैरह) से ईमेल या फोन करके ठगी करना। इंश्योरेंस एजेंट बनकर प्रीमियम भरने के लिए कहकर ठगी करना। वॉट्सऐप पर लिंक भेजकर मोबाइल हैक करके। बैंक व फोन वॉलेट के कर्मचारी बनकर फोन करना। फोन पर कॉन्टेस्ट और उनमें लाखों जीतने, आकर्षक ऑफर के लालच देकर। कोरोना के नाम पर मदद मांगने के लिए फोन करना। अगर हो जाएं ठगी के शिकार अगर आप साइबर फ्रॉड का शिकार होते हैं, तो क्या करें? इसका सामान्य सा जवाब तो यह है कि पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएं। लेकिन कई मामलों में पुलिस भी कुछ नहीं कर पाती है। इस बारे में कर्मेश बताते हैं, 'इसके लिए गृहमंत्रालय का पोर्टल है, जो साइबर क्राइम के मामलों का ही निपटारा करता है, तो आप वहां पर शिकायत कर सकते हैं। कई बैंक अकाउंट का...