click here YOUTUBE video साइबर अपराध एक ऐसा अपराध है जिस में कंप्यूटर और नेटवर्क शामिल है। किसी भी कंप्यूटर का अपराधिक स्थान पर मिलना या कंप्यूटर से कोई अपराध करना कंप्यूटर अपराध कहलाता है | साइबर अपराध भी कई प्रकार के है जसे कि स्पैम ईमेल, हैकिंग, फिशिंग, वायरस को डालना, किसी की जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त करना या किसी पर हर वक़्त नजर रखना । साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल का उद्देश्य क्या है ? यह पोर्टल, पीडितों/ शिकायतकर्ता को ऑनलाइन साइबर अपराध शिकायतों की सूचना देने की सुविधा प्रदान करने हेतु भारत सरकार की एक पहल है। यह पोर्टल, ऑन लाइन बाल-अश्लीलता, बाल यौन शोषण कंटेंट अथवा यौनोत्तेजक कंटेंट जैसे बलात्कार/सामूहिक बलात्कार के अंश तथा अन्य साइबर अपराध जैसे मोबाइल अपराध, आनलाइन एवं सोशल मीडिया अपराध, ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी, रैंसमवेअर, हैकिंग, क्रिप्टोकरेंसी अपराध तथा ऑनलाईन साइबर दुर्व्यापार से संबंधित शिकायतों को व्यवस्थित करता है। यह पोर्टल, ऑनलाइन बाल-अश्लीलता अथवा यौनोत्तेजक कंटेंट जैसे बलात्कार/सामूहिक बलात्कार संबंधी कंटेंट की रिपोर्टिंग हेतु गुमना...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें