संदेश

2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोरोना के नाम पर हो रहे फ्रॉड से बचें

चित्र
हाइलाइट्स: कोरोना लॉकडाउन में काफी बढ़ गए ऑनलाइन ठगी के मामले कोरोना के नाम पर ऐसे शिकार बना रहे हैं हैकर्स, सावधान किसी को बीमा प्रीमियम के नाम पर चपत लगाई तो किसी को रिवॉर्ड का लालच दिया गया है देश अनलॉक को चुका है, लेकिन इस बीच कोरोना के साथ-साथ ऐसे ठगों से भी बचकर रहें क्या हैं ठगी के नए तरीके   कोविड से जुड़ा (डब्ल्यूएचओ, बैंक वगैरह) से ईमेल या फोन करके ठगी करना। इंश्योरेंस एजेंट बनकर प्रीमियम भरने के लिए कहकर ठगी करना। वॉट्सऐप पर लिंक भेजकर मोबाइल हैक करके। बैंक व फोन वॉलेट के कर्मचारी बनकर फोन करना। फोन पर कॉन्टेस्ट और उनमें लाखों जीतने, आकर्षक ऑफर के लालच देकर। कोरोना के नाम पर मदद मांगने के लिए फोन करना। अगर हो जाएं ठगी के शिकार   अगर आप साइबर फ्रॉड का शिकार होते हैं, तो क्या करें? इसका सामान्य सा जवाब तो यह है कि पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएं। लेकिन कई मामलों में पुलिस भी कुछ नहीं कर पाती है। इस बारे में कर्मेश बताते हैं, 'इसके लिए गृहमंत्रालय का पोर्टल है, जो साइबर क्राइम के मामलों का ही निपटारा करता है, तो आप वहां पर शिकायत कर सकते हैं। कई बैंक अकाउंट का...

साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल क्या है ओर उसपर कैसे रिपोर्ट की जाती है?how to report cyber crime online in india | how to report online scams to police | Froad crime report

चित्र
click here YOUTUBE video साइबर अपराध एक ऐसा अपराध है जिस में कंप्यूटर और नेटवर्क शामिल है। किसी भी कंप्यूटर का अपराधिक स्थान पर मिलना या कंप्यूटर से कोई अपराध करना कंप्यूटर अपराध कहलाता है |  साइबर अपराध भी कई प्रकार के है जसे कि स्पैम ईमेल, हैकिंग, फिशिंग, वायरस को डालना, किसी की जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त करना या किसी पर हर वक़्त नजर रखना । साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल का उद्देश्‍य क्‍या है ? यह पोर्टल, पीडितों/ शिकायतकर्ता को ऑनलाइन साइबर अपराध शिकायतों की सूचना देने की सुविधा प्रदान करने हेतु भारत सरकार की एक पहल है। यह पोर्टल, ऑन लाइन बाल-अश्‍लीलता, बाल यौन शोषण कंटेंट अथवा यौनोत्‍तेजक कंटेंट जैसे बलात्‍कार/सामूहिक बलात्‍कार के अंश तथा अन्‍य साइबर अपराध जैसे मोबाइल अपराध, आनलाइन एवं सोशल मीडिया अपराध, ऑनलाइन वित्‍तीय धोखाधड़ी, रैंसमवेअर, हैकिंग, क्रिप्‍टोकरेंसी अपराध तथा ऑनलाईन साइबर दुर्व्‍यापार से संबंधित शिकायतों को व्‍यवस्थित करता है। यह पोर्टल, ऑनलाइन बाल-अश्‍लीलता अथवा यौनोत्‍तेजक कंटेंट जैसे बलात्‍कार/सामूहिक बलात्‍कार संबंधी कंटेंट की रिपोर्टिंग हेतु गुमना...

मानसिक रोग | How to handle depression | Free Help | Government hospital for phycology Help | Priyanka Madaan

चित्र
हमारी लाइफ में कई ऐसी घटनाएं होती हैं जिनका हमारे मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) पर गहरा असर होता है. कुछ बातें होती हैं जो अंदर ही अंदर खाए जाती हैं. डिप्रेशन के लक्षणों (Symptoms Of Depression) को उदासी, नुकसान या ऐसे गुस्से के रूप में समझा जा सकता है, जिससे किसी इंसान की रोजमर्रा की गतिविधियों पर असर पड़ता है l खास बातें डिप्रेशन एक मानसिक बीमारी है, जिसमें व्यक्ति नेगेटिव हो जाता है. डिप्रेशन के लक्षण दिखने पर मनोचिकित्सक से मिलना जरूरी है. डिप्रेशन से बचाव के कई तरीके हो सकते है.      डिप्रेशन के लक्षण (Symptoms Of Depression) - अकेलापन - बहुत ज्यादा गुस्सा. - अगर आपको याद नहीं कि आप आखिरी बार खुश कब थे. - बिस्तर से उठने या नहाने जैसी डेली रुटीन की चीजें भी आपको टास्क लगती हैं. - आप लोगों से कटने लगे हैं. - आप खुद से नफरत करते हैं और अपने आप को खत्म कर लेना चाहते हैं. - महसूस हो कि कुछ भी ठीक नहीं हो रहा. - ज्यादातर समय सिरदर्द रहना यह जरूरी नहीं कि सभी को लक्षण दीखे कुछ केस में यह लक्षण नही दिखाई देते डिप्रेशन के कारण (Causes Of Depression) - माता-पिता...

शुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधोग । MSME । Micro, Small & Medium Enterprises

चित्र
MSME in hindi full details MSME क्या है? उद्योग आधार क्या है? दोनों में क्या अंतर है ? MSME - Micro, Small & Medium Enterprises शुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मतलब न तो दोनों में कोई अंतर है और नही दोनों अलग – अलग हैं। क्योंकिMSME केंद्र सरकार का एक मंत्रालय है और उद्योग आधार उस मंत्रालय की योजना। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही उद्योग आधार योजना को आधार योजना के नाम से भी जाना जाता है। MSME एक तरह की स्कीम है, जिसकी शुरुआत छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने लिए की गई है । इसके तहत सरकार छोटे उद्योगों को अनेक प्रकार से फ़ायदे पहुँचाने का प्रयास करती है। इस स्कीम के अंतर्गत छोटे उद्योगों को 3 भागों में बांटा गया है- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग. MSME रजिस्ट्रेशन  के माध्यम से छोटी कंपनियां सरकार की योजनाओं का  लाभ उठा सकती हैं, उद्योग से सम्बंधित कई सरकारी स्कीम्स ऐसी हैं, जिनका लाभ आप बिना MSME का रजिस्ट्रेशन के नहीं ले सकते हैं । MSME के प्रकार:- मैनुफैक्चरिंग उद्योग (Manufacturing Enterprise) - मैनुफैक्चरिंग उद्योग में नई चीजों को बनाने यानी निर्माण ...

Humans अंदर तो Nature सुंदर, happy world environment day

चित्र